दरभंगा, जुलाई 19 -- वित्तीय वर्ष 2024-25 के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) संग्रह में जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। 119 प्रतिशत ग्रोथ के साथ दरभंगा सूबे के तीन टॉपर जिलों में शामिल हो गया है। इस उपलब्धि के लिए दरभंगा अंचल वन की राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा कुमारी को अवार्ड से नवाजा गया है। इससे शहर के वित्तीय सलाहकारो में प्रसन्नता है। इसके बावजूद इनका कहना है कि जीएसटी का उद्देश्य केवल कर संग्रह नहीं है बल्कि आर्थिक ढांचे को मजबूत कर एकीकृत राष्ट्रीय बाजार तैयार करना है, जो जीएसटी की जटिल स्थिति के चलते पूर्ण नहीं हो रहा है। इस वजह से बड़े व्यापारी अधिक लाभ कमा रहे हैं और छोटे कारोबारियों को कम मुनाफा मिलता है। वित्तीय सलाहकार पिछले आठ वर्षों में जीएसटी के लगातार बदलते प्रावधानों की चर्चा करते हैं। बताते हैं कि इससे कारोबारियों की समस्...