बहराइच, जुलाई 17 -- चरदा, संवाददाता। गुरुवार को चरदा, बरवलिया और जमोग कस्बों बाबागंज में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जीएसटी अधिकारियों की संभावित कार्रवाई की खबर फैल गई। किराना, होटल और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया और आधे से अधिक दुकानों के शटर डाउन कर दिए गए। हालांकि जीएसटी टीम मौके पर नहीं पहुंची, लेकिन उनकी कथित मौजूदगी की सुगबुगाहट भर से व्यापारियों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी। सबसे बड़ी बात यह रही कि किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना या नोटिस जारी नहीं हुआ था। चर्चा जोरों पर है कि आखिर इतने गोपनीय स्तर की जानकारी पहले ही कैसे लीक हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...