पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पूरनपुर। नगर पालिका सभागार आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने जीएसटी में कमी के बाद वस्तुओं के घटे मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहित के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से आमजन को राहत मिली है और बाजार में सकारात्मक वातावरण बना है। नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आने पर पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने उनका स्वागत किया। प्रभारीमंत्री को प्रतीक चिंह भेंट किया। कार्यक्रम में जीएसटी की घटी दरों को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार का लोगों के लिए उपहार है। इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत मिली है। व्यापारी इसी घटी दर पर लोगों को वस्त...