हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा जीएसटी प्रचार अभियान के प्रदेश संयोजक व सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दर घटने से आमजन को राहत मिलने लगी है। बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है। सांसद भट्ट ने बताया कि भाजपा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म के तहत प्रदेशभर में जीएसटी बचत उत्सव मना रही है। जीएसटी दरें कम होने से मध्यम वर्ग को बजत होगी। रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे की दूध, टूथपेस्ट, साबुन इत्यादि की दरें 5 प्रतिशत में लाई गई हैं। जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को जीएसटी मुक्त कर दिया है। कई जीवन रक्षक दवाइयां भी जीएसटी मुक्त कर दी गई हैं। भट्ट ने बताया की 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधि, मंत्री, सांसद, विधायक...