हरिद्वार, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी से समाज में सभी वर्गों के जीवन को खुशहाल बनाने की ऐतिहासिक पहल हुई है। शनिवार को हरकी पैड़ी बाजार में जीएसटी बचत उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने व्यापारियों से संवाद किया। साथ ही ग्राहकों से भेंट कर जीएसटी की घटी दरों के लाभ के विषय में फीडबैक लिया। इस दौरान नए जीएसटी स्लैब से खुश व्यापारियों ने सरकार को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...