अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शहर विधानसभा में मंगलवार को आगरा रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में गोष्ठी क आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी की घटी दरें भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एतिहासिक कदम है। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में आगरा से आए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गुप्ता ने कहा कि कहा कि जीएसटी की घटी दरों से व्यापारियों के साथ-साथ आमजन को भी फायदा होगा। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में, जीएसटी की दरें कम होने और नियमों-प्रक्रियाओं के आसान बनने से लघु एवं कुटीर उद्योगों को बहुत लाभ होगा। वक्ताओं ने आगे कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत थीम दी है। भारत तब विकसित होगा, जब वह आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत मात्र...