पटना, सितम्बर 21 -- - आयकर और जीएसटी की दरों में संशोधन से ढाई लाख करोड़ की बचत हुई है पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को शाम पांच बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में जीएसटी की दरों में कमी की विस्तृत जानकारी जनता को दी गई। पीएम के इस निर्णय से सभी परिवारों की दुर्गापूजा की खुशी दोगुनी हो गई है। उपमुख्यमंत्री ने जारी बायन में कहा कि जीएसटी की नयी दरों के आधार पर अब कम आय वाले परिवार भी ज्यादा वस्तुओं की खरीद कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एक नारा दिया है। 'गर्व से कहो ये स्वदेशी है। कहा कि यह नारा 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय करो या मरो के नारे से भी ज्यादा प्रभावशाली होगा और आने वाले समय में भारतीय उद्योग जगत के लोग स्वदेशी निर्माण की...