मेरठ, नवम्बर 21 -- टैक्स चोरी की आशंका में राज्य कर विभाग की ओर चल रही फर्मों की जांच के क्रम में गुरुवार को राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की टीमों ने मोहकमपुर स्थित आयरन स्टील की फर्म सर्वश्री सुंदर इंजीनियरिंग वर्क्स पर छापेमारी की। घंटों चली पड़ताल में फर्म में 40 करोड़ के स्थान पर करीब एक करोड़ का ही स्टॉक मिला। प्रारंभिक जांच में सात करोड़ की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा गया है। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसजीएसटी अफसरों ने फर्म के पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर जांच की। वर्ष 2023-24 से अक्तूबर 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर सामने आया कि फर्म की खरीद-बिक्री के अंतर पर फर्म के व्यापार स्थल, गोदाम पर 40 करोड़ का स्टाक होना चाहिए, लेकिन कम स्टाक देखा गया। अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में जांच टीम का गठन किया गया...