मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- राज्य जीएसटी से जुड़ी कई दिक्कतों को लेकर मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को वाणिज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन आरए सेठ से मिला। इस दौरान विभाग में फेसलेस सिस्टम के कागजी साबित होने समेत कई मुद्दों को उठाते हुए अपनी नाराजगी दर्ज कराई।एमएचईए के महासचिव अवधेश अग्रवाल व संरक्षक नजमुल इस्लाम ने एडिशनल कमिश्नर से कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा सभी कार्य अब फेसलेस किए जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा निर्यातकों व व्यापारियों को फिजिकल रूप में मौजूद होने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इस बाध्यता पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। निर्यातकों व व्यापारियों का जीएसटी रिफंड मिलने में देरी की समस्या भी उठाई। निर्यात फैक्ट्रियों का माल ले जाते समय कारीगरों को वाणिज्य कर की टीमों द्वारा रोककर परेशान क...