गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता न्यू जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव और व्यापार प्रकोष्ठ महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में भालोटिया दवा मंडी में व्यापारियों से संवाद हुआ। महापौर ने दवा कारोबारियों से जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों को देने की अपील की। दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद दुबे एवं महामंत्री आलोक चौरसिया ने दुकानदारों की तरफ से भरोसा देते हुए कहा कि जीएसटी कटौती का पूरा लाभ आम लोगों को दिया जा रहा है। इसके पूर्व महापौर ने थोक के साथ फुटकर व्यापारियों से फीडबैक लिया। महापौर ने दुकानों पर जीएसटी कटौती को लेकर स्टीकर चस्पा किया। इस दौरान रमेश चन्द्र गुप्ता, गौरी शंकर, भोला प्रसाद अग्रहरी, प्रवीण सिंह, दिलीप जायसवाल, रोहित सावंत, जय कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ...