गोपालगंज, सितम्बर 22 -- बाजारों में संचालित दुकानों में अभी जीएसटी की छूट के अनुसार नहीं पहुंचा है स्टॉक ऑटोमोबाइल्स शोरूमों व मॉलों में ही जीएसटी छूट का लाभ मिल रहा है अभी से ही गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार ने करीब 375 वस्तओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों मे कटौती की है। यह नयी दर लागू भी हो गयी है। लेकिन, जिले के बाजारों में अभी आम ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बाजारों में संचालित दुकानों में अभी जीएसटी की छूट के अनुसार नहीं सामग्रियों का स्टॉक नहीं पहुंचा हैं। सिर्फ ऑटोमोबाइल्स शोरूमों व मॉलों में ही जीएसटी छूट का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। ऐसे में छोटे सामानों पर घटी जीएसटी दर का लाभ जिलेवासियों को फिलहाल नहीं मिल रहा है। वैसे सोमवार को कई ग्राहक जीएसटी दर में कमी का लाभ लेने के लिए बाजारों में पहुंचे, लेकिन उन्हें निराश...