फतेहपुर, सितम्बर 19 -- खागा, संवाददाता गुरूवार को जिले की प्रशिक्षु आईएएस व बीएसए ने ऐरायां ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन स्तर व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिले के मॉडल स्कूलों में शुमार प्रावि मलूकपुर में बच्चों का शैक्षिक स्तर देख प्रशिक्षु आईएएस अफसर व बीएसए खुश दिखीं। प्रशिक्षु आईएएस नौशीन व बीएसए भारती त्रिपाठी गुरूवार दोपहर सबसे पहले प्रावि बबुल्लापुर पहुंची। यहां सुविधाओं का जायजा लेने के बाद दोनों अफसर प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर पहुंची। यहां आईएएस नौशीन ने संख्याओं के प्रकार व उसके उदाहरण पूछे। इसके बाद कक्षा चार में शिक्षिका संगीता शर्मा से टीएलएम के द्वारा शिक्षण का डेमो देखा। बच्चों से महीनों के नाम की स्पेलिंग पूछी गई। शिक्षक आनन्द कुमार मिश्र के ख्यातिप्राप्त नवाचार जीएसटी का डेमो भी देखा। बच्चों ने एक के बाद एक कई प...