लखीमपुरखीरी, मई 20 -- पलियाकलां। नगर व्यापार मंडल पलिया के पदाधिकारियों ने पलिया जीएसटी कार्यालय लखीमपुर शिफ्ट किए जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं। व्यापारी नेताओं का कहना है कि अगर जीएसटी कार्यालय जिले पर शिफ्ट कर दिया जाता है तो व्यापारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस समस्या को लेकर व्यापारी नेताओं ने प्रमुख सचिव उप्र शासन को संबोधित ज्ञापन पलिया जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर को सौंपते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। प्रमुख सचिव उप्र शासन को संबोधित पलिया जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त कार्यालय पिछले करीब पचास सालों से पलिया में स्थापित है और पलिया के हजारों व्यापारी मंडल कार्यालय में पंजीकृत हैं। कहना है कि सूचना मिल रही है कि कार्यालय पलिया से लगभग 80 किमी दूर लखीमपुर में स्थानांतरित किय...