बागपत, जुलाई 12 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मेरठ में एडिशनल कमिश्नर सेल टैक्स को ज्ञापन दिया। जिसमें जीएसटी कार्यालय को बड़ौत नगर में रखे जाने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने नगर की कुल जीएसटी का हवाला दिया। बड़ौत नगर से जीएसटी कार्यालय को अन्य स्थान पर स्थानांतरण किए जाने के विरोध में एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने तर्क दिया कि बड़ौत बागपत जिले का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है और यहां 2660 सक्रिय राज्य वाणिज्य कर दाता हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बड़ौत शहर का जीएसटी संग्रह 4576 लाख रुपये रहा, जो बागपत और खेकड़ा के कुल संग्रह 3345 लाख रुपये से अधिक है। कहा कि बड़ौत में व्यापार कर कार्यालय वर्ष 1968 से कार्यरत है, सीजीएसटी व इनकम टैक्स कार्यालय भी पूरे जनपद में बड़ौत में ही स्थित हैं। प्रतिनिधि मंडल ने कहा...