नई दिल्ली, मई 25 -- अगले महीने में जीएसटी परिषद की बैठक होने की संभावना है। बैठक की तिथि का ऐलान जल्द होगा। यह बैठक काफी मायने में अहम होगी। क्योंकि इसमें जीएसटी दरों के सरलीकरण व युक्तिसंगत बनाने की दिशा में फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार परिषद की बैठक में जीएसटी दरों में परिवर्तन को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लंबे समय से लंबित स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी दरों को कम किए जाने का फैसला हो सकता है। क्योंकि मंत्री समूह (जीओएम) की रिपोर्ट तैयार है, जो बैठक में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस संबंध में बीमा क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों का पक्ष भी आ चुका है। संभावना है कि सरकार स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर मौजूदा जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर सकती है लेकिन उस कुछ श्रेणी में...