लखनऊ, फरवरी 10 -- - राज्यकर कर्मियों ने काला फीता बांधकर की गेट मीटिंग लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यकर विभाग में कॉडर गठन और कर्मचारियों के उत्पीड़न का मामला एक बार फिर से गर्माता हुआ दिख रहा है। इसके पहले भी कॉडर गठन और कर्मियों के उत्पीड़न को लेकर कर्मी लंबा आंदोलन कर चुके हैं। यूपी राज्यकर मिनिस्टीरियल स्टॉफ एसोसिएशन ने सोमवार को आयुक्त मुख्यालय पर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि राज्यकर विभाग में कॉडर गठन का मामला काफी समय से लटका हुआ है। इसके साथ इस बीच कर्मियों के उत्पीड़न का मामला इन दिनों काफी बढ़ गया है। एसोसिएशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रदेश के सभी कार्यालय में काला फीता बांधकर काम किया। गेट मीटिंग करते हुए विरोध दर्ज कराया। जोनल संघ के पदाधिकारियों ने सभी अपर...