आगरा, मई 5 -- जगदीशपुरा के संगम विला अपार्टमेंट अवधपुरी में जीएसटी कर्मचारी अजय बहादुर कायस्थ के सूने पड़े फ्लैट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। लाखों के जेवरात के साथ अन्य सामान चुरा ले गए। पड़ोसियों ने घर में चोरी की जानकारी दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित अजय बहादुर कायस्थ ने पुलिस को बताया कि घटना 30 अप्रैल की है। वह फिरोजाबाद में जीएसटी विभाग में पोस्टेड हैं। पत्नी बेटी संग किसी काम से दिल्ली गई थी। घर पर कोई नहीं था। पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला पड़ा है। मैंने घर पहुंच कर देखा तो घर से कीमती सामान गायब था। ज्वैलरी भी नहीं थी। पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...