समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- समस्तीपुर। जीएसटी 2.0 के तहत 350 सीसी तक और उससे अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर अब केवल 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। रायल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज सस्ती हो रही है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, लेकिन इससे पहले ही ताजपुर रोड, समस्तीपुर स्थित रामजी रॉयल एनफील्ड शोरूम में आफर्स के साथ शानदार बुकिंग हो रही है। नई क्लासिक 350, मेटियोर 350 और बुलेट 350 जैसी बाइकों की कीमतें करीब 22 हजार रुपए तक कम हो जाएंगी। रामजी रायल एनफील्ड शोरूम के संचालक निशांत लोहिया ने इसे ग्राहकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि त्योहारों से ठीक पहले आई यह राहत रायल एनफील्ड खरीदना और भी आसान बना देगी और इससे शोरूम में ग्राहकों की भीड़ अभी से बढ़ चुकी है। ग्राहकों में प्री बुकिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

हिं...