हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- जीएसटी कम होने से तीस रुपये सस्ता हुआ सीमेंट हल्द्वानी, संवाददाता केंद्र सरकार ने आम आदमी और निर्माण उद्योग को बड़ी राहत देते हुए सीमेंट पर लगने वाले जीएसटी की दर में भारी कटौती की है। अब सीमेंट पर लगने वाला जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पीलीकोठी स्थित शर्मा ट्रेडर्स के आशीष शर्मा ने बताया, सीमेंट पर जीएसटी दस फीसदी कम हो गया है। इस कटौती के बाद बाजार में सीमेंट के दाम घट गए हैं। वहीं नैनीताल रोड स्थित बीकेजी ट्रेडर्स के गिरीश तिवारी ने बताया कि यह कदम सराहनीय है। ब्रांड पहले दाम नए दाम एसीसी 400 370 अंबुजा 400 370 बांगर 380 350 (दाम रुपये में 50 किलो कट्टे के ।)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...