एटा, अक्टूबर 13 -- खाद्य तेलों पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में कटौती किए जाने के बाद भी शहर के बाजारों में उपभोक्ताओं को इसका कोई सीधा लाभ नहीं मिल रहा है। सरसों के तेल समेत रिफाइंड तेल, देशी घी और वनस्पति घी की कीमतें पुराने उच्च स्तर पर ही बनी हुई हैं। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी कम होने के बाद भी शहर के बाजारों में सरसों का तेल अभी भीRs.170 से 175 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। जबकि जीएसटी कम होने से पहले बाजारों में सरसों का तेल 155 से 160 रुपए प्रति किलो मिल रहा था। कीमतों में यह वृद्धि इस बात की ओर इशारा कर रहीं है कि जीएसटी में कमी का फायदा उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाया है। इसी प्रकार रिफाइंड तेल 170 और वनस्पति घी 155-160 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जीएसटी कम होने के बाद भी पैक्ड खाद्य तेलों के दामों में भी कोई गिराव...