प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान जीएसटी उत्तर प्रदेश के कमिश्नर डॉ. नितिन बंसल से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर विस्तृत प्रत्यावेदन सौंपा। वार्ता में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (रजि.) लखनऊ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह भदौरिया और डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों को हो रही समस्याओं और कर व्यवस्था से जुड़ी जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की। कमिश्नर डॉ. नितिन बंसल ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि कारोबारी माहौल को सरल और सहज बनाया ...