प्रयागराज, मई 8 -- फाफामऊ बाईपास स्थित आरपी रेस्टोरेंट में बुधवार को जीएसटी कमिश्नर ने व्यापार मंडल फाफामऊ के व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें अधिक से अधिक जीएसटी पंजीकृत कराने की अपील की। बैठक में जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा ने व्यापारियों को जीएसटी से होने वाले लाभ को बताते हुए उन्हें सरलता से जीएसटी पंजीकृत होने के नियम बताए और कहा कि व्यापारी समय से रिफंड होने व अनर्गल टैक्स देने के संबंध में तथा सरलतम से पंजीकृत होने के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की और व्यापारियों को आश्वाशन दिया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बैठक में अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने की। बैठक में ज्वाइंट कमिश्नर अच्छे लाल विश्वकर्मा, डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार पांडेय और नीरज वर्मा ने भी अपने अपने विचार रखे। बैठक में नि...