नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी XL6 की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के लागू होने के बाद इसके सभी वैरिएंट्स पर 52,000 रुपये तक की कटौती की है। मतलब अब XL6 पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। अपनी शानदार डिजाइन और दमदार माइलेज के साथ यह एमपीवी अब ग्राहकों के लिए और भी अट्रैक्टिव ऑप्शन बन गई है। आइए जानते हैं मारुति XL6 के सभी वैरिएंट्स पर मिल रहे जीएसटी के फायदे के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन मारुति Xl6 एक 6-सीटर कार है जिसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कार का यह इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है।धांसू फीचर्स से ल...