अररिया, सितम्बर 7 -- अररिया,निज संवाददाता जीएसटी रिफॉर्म्स बेहतरीन हैं।टैक्स कम हुआ है,लेकिन बारीकी से देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे घर के किसी बड़े ने घरवालों की सेहत और घर को उन्नति के लिए नियम बनाये हैं।यह बातें बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के सदस्य आलोक कुमार भगत ने कही। उन्होंने कहा कि पनीर, दुग्ध,रोटी, परांठा टैक्स फ्री, घी,सूखे मेवे काजू पिस्ता बादाम आदि पर टैक्स कम, कोल्ड ड्रिंक फास्ट फूड पर टैक्स बढ़ाया, यानी सेहतमंद खाओ उल्टा सीधा नहीं जंक फूड नहीं खाओ।सिगरेट, शराब, पुड़िया, तंबाकू पर टैक्स बढ़ा यानि इन सब चीजों से दूर रहो।साबुन, टूथपेस्ट, तेल, शैंपू शेविंगक्रीम आदि रोजमर्रा की चेजों पर टैक्स कम किया गया है ताकि घर आराम से चल सके।रबर पेंसिल, मैप्स ग्लोब, चार्ट्स कॉपी टैक्स फ्री ताकि बच्चे खूब पढ़ सकें आगे बढ़ सकें।घर का सामान जै...