नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नोट: कृप्या मिंट का लोगो लगाएं, ग्राफ के लिए मिंट का पेज 8 देखें कंपनियों को फायदा, कई सेक्टरों को बूस्ट मिला नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की मांग बढ़ी है। सर्च ट्रेंड्स से पता चलता है कि जीएसटी कटौती के बाद एयर कंडीशनर और टेलीविजन खरीदारी करने की रुचि बढ़ रही है। ब्रांड छूट और त्योहारी ऑफर के माध्यम से इसका लाभ दे रहे हैं। बेहतर मूल्य निर्धारण और सामर्थ्य के साथ, उद्योग को इस त्योहारी सीजन में बिक्री में वृद्धि और प्रीमियमीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। त्योहारों से फायदा मिला गर्मियों में सुस्ती के बाद टिकाऊ सामान(टीवी, फ्रीज इत्यादि) क्षेत्र त्योहारी बिक्री को फिर से पटरी पर लाने के लिए जीएसटी कटौती पर निर्भर है। कर कटौती ने एसी और टीवी में उपभोक्ताओं की रुचि बढ़ा दी है। बीते तीन ...