रामगढ़, जनवरी 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। फाडा झारखंड चैप्टर के चेयरपर्सन गोविंद पी मेवाड़ ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश स्तर पर दिसंबर सहित कैलेंडर वर्ष 2025 में झारखंड में वाहनों की खुदरा बिक्री उत्साहवर्धक रही है। केंद्र सरकार की ओर से सितंबर 2024 में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) में की गई कटौती के बाद वाहन बाजार की मांग में तेज़ी आई, जिसका सीधा असर झारखंड के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 46,207 इकाइयों की रही, जो दिसंबर 2024 की 38,546 इकाइयों की तुलना में 19.87 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कैलेंडर वर्ष 2025 में 6,78,091 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई, जो 2024 की 5,78,796 इकाइयों से 17.16 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि पूरे देश...