नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Auto Stocks: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में आज 4% तक की बढ़त देखी गई। यह उछाल नवरात्रि के पहले दिन गाड़ियों की सेल और दुकानों पर ग्राहकों की रुचि में आई अभूतपूर्व वृद्धि के कारण आया, जो नई जीएसटी 2.0 दरों के लागू होने के साथ हुआ।मारुति सुजुकी की रिकॉर्ड बिक्री सीएनबीसी टीवी 18 की खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी ने नवरात्रि की शुरुआत पिछले 35 साल में सबसे मजबूत बताई है। कंपनी को रविवार को लगभग 80,000 ग्राहकों की इन्क्वायरी प्राप्त हुईं। कंपनी के मुताबिक लगभग 30,000 पैसेंजर वाहनों की डिलीवरी की गई। बुकिंग्स में उछाल: 18 सितंबर से अतिरिक्त छूट की घोषणा के बाद से कंपनी को 75,000 नई बुकिंग्स मिली हैं, जो सामान्य से 50% अधिक है। छोटी कारों की मांग विशेष रूप से मजबूत रही है। डीलरों की तैयारी...