अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ लीजेंड की वर्ष 2025 के लिए नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। नवीन इकाई में संरक्षक गिर्राज किशोर गुप्ता, एमपी भारद्वाज व किशोर कुमार को चेयरमैन बनाया गया है। महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी महाराज बृजेश शास्त्री ने नवीन कार्यकारिणी को एकत्रित होकर समाज हित में काम करने की अपील की। मैरसि रोड स्थित एक होटल में जीएसटी एडवोकेट ग्रुप लीजेंड की मासिक बैठक हुई। सर्वसम्मति से कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें संरक्षक गिर्राज किशोर गुप्ता एडवोकेट, चेयरमैन एमपी भारद्वाज, चेयरमैन किशोर कुमार एडवोकेट, को. चेयरमैन कोषाध्यक्ष राजमुकुट वाष्र्णेय एडवोकेट, को. चेयरमैन आरके गुप्ता एडवोकेट, को. चेयरमैन, मुकेश सक्सेना एडवोकेट अमित कौशिक एडवोकेट, प्रमोद जलाली एडवोकेट मनीष गुप्ता एडवो...