भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकार द्वारा डेयरी और बेकरी उत्पादों के साथ-साथ कई अन्य सेक्टरों में जीएसटी दरों में भारी कटौती का असर अब भागलपुर के बाजारों में भी दिखने लगा है। सोमवार को जैसे ही यह नई दरें लागू हुईं, शहर के ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारों का मानना है कि जीएसटी में हुई इस कटौती से न केवल लोगों को आर्थिक राहत मिली है, बल्कि भागलपुर के बाजारों में भी फिर से उत्साह और रौनक लौट आई है। टीवी और गाड़ियां हुईं सस्ती, ग्राहकों को मिल रहा सीधा लाभ जीएसटी में कटौती का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है। टेलीविजन के दामों में 2,500 से लेकर 60,000 रुपये तक की कमी देखी जा रही है। विभिन्न मॉडलों पर जीएसटी दरों में हुई कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों को मिल रहा है। इसी तरह...