शामली, सितम्बर 23 -- शामली। साईंमां के चेयरमैन एवं लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल ने लखनऊ में उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से भेंट की। अंकित गोयल ने जीएसटी आयुक्त डॉ. नितिन बंसल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर फेक बिल के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उद्यमियों का उत्पीड़न इस आधार पर किया जा रहा है जबकि वे अपना पूरा टैक्स जमा कर रहे हैं। इस पर आयुक्त डॉ. बंसल ने आश्चर्य व्यक्त किया और तुरंत आदेश दिया कि प्रदेशभर में इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जीओ जारी करने के निर्देश भी दिए। अंकित गोयल ने उद्यमियों और व्यापारियों की रिफंड संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कच्चा माल 18 प्रतिशत और तैयार माल 5 प्रतिशत पर बिकने से 13 प्रतिशत रिफंड की जटिलताएं उत्पन्न...