मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बेंच-डेंस्क खरीद का जीएसटी-आईटी का सवा लाख नहीं देने वाले जिले के 16 स्कूलों पर जुर्माना लगेगा। बेंच-डेस्क के लिए मिली 30 लाख से अधिक राशि का जीएसटी-आईटी का भुगतान इन स्कूलों के हेडमास्टर ने नहीं किया है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेंच-डेस्क खरीदने के लिए यह राशि दी गई थी। आरटीजीएस के माध्यम से इन्हें राशि दी गई थी। जीएसटी का भुगतान नहीं करने के कारण विभाग में डीसी बिल का सामंजन नहीं हो पा रहा है। तीन दिन का इन स्कूलों को अल्टीमेटम दिया गया है। डीपीओ लेखा योजना के नाम से संबंधित राशि का डीडी इन्हें जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर स्कूल हेडमास्टर पर जुर्माना लगाया जाएगा। इन स्कूलों पर लगेगा जुर्माना: म.वि. बगवासा, म.वि. बाजी बुर्जुग, म.वि. रामनगर बालक, उ.म.व...