मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। रोलिंग मिलों पर बढ़ी सख्ती के बाद मंगलवार को सहारनपुर से स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने रोलिंग मिल संचालकों के साथ बैठक ली। सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में सभी रोलिंग मिल से संचालक पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने उनकी समस्याएं और सुझाव सुने, जिसके बाद निदान के लिए आश्वासन भी दिया। शासन के निर्देश पर स्टेट जीएसटी विभाग ने मुजफ्फरनगर की सभी रोलिंग मिलों पर टैक्स की चोरी रोकने के लिए रोलिंग मिलों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगवा दिए थे, जिसकी स्क्रीनिंग मुख्यालय से भी हो रही है। मंगलवार को सहारनपुर से अपर आयुक्त ग्रेड वन धीरेंद्र प्रताप, ग्रेड-2 विजयानंद्र पांडेय, संयुक्त् आयुक्त केके राय, सांत्वना गौतम और सिद्धेश दीक्षित ने रोलिंग मिल संचालकों से वार्ता की। रोलिंग मिल संचालकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताई,...