पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सौजन्य से जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान की संगोष्ठी की गई। मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के हित में जीएसटी की दरों में बदलाव किया गया। जिससे कि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। एसडीएम ने कहा कि जीएसटी के स्लैब में परिवर्तन होने पर समस्त व्यापारियों को कोई भी परेशानी नहीं होने पाएगी। जो भी व्यापारी का पुराना माल रखा है। उसकी सरकार द्वारा घटी हुई जीएसटी वापस मिलेगी। सभी व्यापारी नई जीएसटी की दरों के हिसाब से आगे माल की सप्लाई करें। व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं को रखा, जिनका शीघ्र निराकरण करने के लिए जीएसटी के अधिकारियों को बुलाकर कार्यशाला कराए जाने की ब...