कानपुर, मई 8 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी ने 29 मई से शहर की पांच विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले 1607 बूथों पर हल्ला बोल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इस संबध में गुरुवार को सपा की नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें जनहित के मुद्दों और आमजन की परेशानियों को मुद्दा बनाने की रणनीति बनी। जीएसटी की रेड टीम द्वारा व्यापारियों का माल लाने ले जाने वाले वाहनों को रास्ते में रोककर परेशान करने को उत्पीड़न बताया और इसके खिलाफ भी प्रदर्शन करने की बात कही। सपा के नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी से परेशान अभिभावकों को शिक्षा के नाम पर हो रही वसूली से परेशान बताया गया। कॉपी-किताबों और फीस बढ़ाने को भी आंदोलन का हिस्सा बनाया गया है। जनहित के मुद्दों से भाजपा ध्यान भटका रही है। इस दौरान केके शुक्ला, शैलेंद्र यादव मिन...