नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण को पूरी तरह सक्रिय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इसके न्यायिक एवं तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। इससे लंबे समय से लंबित जीएसटी विवादों के त्वरित समाधान का रास्ता साफ होगा। मई, 2024 में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) संजय कुमार मिश्रा को जीएसटीएटी की प्रधान पीठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन इसके सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों की 31 राज्य पीठों के गठन की अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। उन पीठों में 52 न्यायिक और 31 तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...