लखनऊ, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश को देश में उद्योग और व्यापार के लिए पहले स्थान पर ले जाने के लिए राज्य कर विभाग के अधिकारियों को व्यापारियों का सहयोग करना चाहिए न कि उन्हें डराना चाहिए। यह बात अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बुधवार को राज्य कर के प्रमुख सचिव एम. देवराज से कही। लाल बहादुर शास्त्री भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विभाग को किसी भी स्तर पर व्यापारी का शोषण रोकना चाहिए। विभाग को व्यापारी को जन्मजात राष्ट्रभक्त मानना चाहिए, न कि 'चोर की छवि रखनी चाहिए। व्यापारी को सम्मान देना होगा, तभी व्यवस्था में सुधार होगा। व्यापारी के खाते सीज करने या कुर्की की प्रक्रिया अपनाने के बजाय, त्रुटि होने पर नोटिस देने से पहले व्यापारी से बात की जानी चाहिए और उसे सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए। लखनऊ की चिकनक...