बरेली, नवम्बर 4 -- हाईवे पर फर्जी जीएसटी अधिकारियों का गिरोह सक्रिय है, जो ट्रक चालकों और व्यापारियों से वसूली कर रहा है। ताजा मामला शाहजहांपुर की एक महिला उद्यमी से जुड़ा है। फरीदपुर इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने इस संबंध में इटावा और बरेली के जीएसटी अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा है। दो नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे फरीदपुर इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह को शाहजहांपुर निवासी एवरग्रीन ट्रेडर्स की प्रोपराइटर रिचा मोंगा का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनका लकड़ी से भरा ट्रक इटावा में रोक लिया गया है और खुद को जीएसटी अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने एक लाख रुपये जुर्माना लगाने की धमकी दी है। रिचा ने बताया कि जब उस फर्जी अधिकारी के फोन नंबर 9651580232 पर कॉल किया तो कॉलर आईडी पर उसका नाम डीसी उपाध्याय जीएस...