प्रयागराज, अप्रैल 22 -- जीएसटी अधिकारी के फ्लैट में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय शातिर चोर मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सिविल लाइंस पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के आरोपी राकेश कुमार सरोज को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 ग्राम सोना, 4.98 लाख रुपये व चोरी में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपी के खिलाफ प्रयागराज व कानपुर के अलावा दिल्ली, सूरत व पश्चिम बंगाल में 20 मामले दर्ज हैं। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार सिंह ने 14 अप्रैल को सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। वह 11 से 13 अप्रैल तक साईंधाम अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में ताला बंद कर लखनऊ गए थे। इसी बीच चोर फ्लैट का ताला तोड़कर सोने की दस अंगूठी, चार मंगलसूत्र, चार हार, चार चेन व डेढ़ लाख रुपये चोरी कर ले...