हापुड़, मई 21 -- जिला हापुड़ ईंट निर्माता समिति और जीएसटी अधिकारियों की मंगलवार को गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ईंट भट्टा संचालकों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने का अनुरोध किया। बैठक में जीएसटी विभाग गाजियाबाद के अपर आयुक्त मानवेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त श्रीराम गौड़ व एसआईबी संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने कहा कि दूसरे जनपदों के भट्टा संचालक जनपद में ईंट लाकर बेच रहे हैं और टैक्स भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में स्थानीय ईंट भट्टा संचालकों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और वह समय से जीएसटी का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को गंभीरता से लेकर समस्या का समाधान कराया जाए। महामंत्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा क...