आगरा, जुलाई 22 -- जीएसटी के अधिकारियों की छापामार कार्रवाई के विरोध में 24 जुलाई को व्यापारी ज्ञापन भी देंगे। इस पर प्रदर्शन की रुपरेखा तय की जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में दिल्ली में होने वाले स्थापना दिवस में 100 से अधिक व्यापारी भाग लेंगे। दिल्ली में तीन अगस्त को व्यापार मंडल का स्थापना दिवस होना है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में मंगलवार को छह नए सदस्यों को शामिल किया गया। अरुण कुमार साहू, गोपाल सोलंकी, राहुल बिड़ला पवन यादव, लाल सिंह वर्मा, राजेश कुमार साहू, शमीम अहमद को शामिल करने के बाद उन्हें पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय ने कहा कि तीन अगस्त को दिल्ली में होने वाले संगठन के स्थापना दिवस के लिए व्यापारी अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचे। युवा जिला अ...