चंदौली, सितम्बर 21 -- दुल्हीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोयला मंडी में रविवार की सुबह जीएसटी अधिकारियों के ट्रकों का नंबर नोट करने पर व्यापारी भड़क गए। कोयला व्यापारियों ने हंगामा करते हुए वाहन से अधिकारियों और कर्मचारियों को उतार कर घेराव कर रोष जताया। आरोप लगाया कि जीएसटी अधिकारी चेकिंग के नाम पर परेशान करते हैं। चंदासी कोयला मंडी में रविवार की सुबह बोलेरो सवार जीएसटी के अधिकारी पुलिस कर्मियों सहित पहुंचे। इसके बाद कोयला लदे ट्रकों का नंबर नोट करने लगे। इसकी जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में व्यापारी पहुंचकर वाहन को घेरकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों को वाहन से उतारकर कार्यालय लेकर पहुंचे। इसके घंटों गहमागहमी बनी रही। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बाहर से आने वाले कोयला लदे...