मेरठ, नवम्बर 13 -- मेरठ-सहारनपुर जोन में 200 से अधिक संदिग्ध फर्म जीएसटी के रडार पर आ गई हैं। इनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मेरठ जोन में पिछले दो माह में 20 से अधिक फर्जी फर्मों में बोगस इनवॉइस के जरिए आईटीसी का दुरुपयोग कर करोड़ों के वारे-न्यारे करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों के खेल का मुरादाबाद में खुलासा होने के बाद सीजीएसटी और एसजीएसटी अफसरों ने सक्रियता बढ़ाते हुए संदिग्ध फर्मों को जांच के लिए निशाने पर लिया है। राज्य कर विभाग की टीम ने मेरठ में बिहार से हरियाणा जा रही स्क्रैप भरी चार गाड़ियों को पकड़ा था। अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी राज्य कर विभाग सुशील कुमार सिंह ने जांच कराई तो सप्लाई करने वाली फर्म और खरीदार फर्म दोनों फर्जी निकली। चारों गाड़ियों को लोहियानगर थाने पर सीज कराते हुए रिपोर्ट द...