हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी। लंबे समय से जीएसटी का बकाया जमा नहीं करने वाले कारोबारियों को राहत मिलने जा रही है। जीएसटी ने ऐसे कारोबारियों के लिए जुर्माना और ब्याज माफ करने की योजना शुरू की है। इसमें बताया गया है कि कारोबारियों को योजना का लाभ लेने के लिए 31 मार्च तक जीएसटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजना से कुमाऊं मंडल में यूएस नगर को छोड़ करीब 974 कारोबारियों को आठ करोड़ का होगा। अफसरों ने कारोबारियों से योजना का लाभ लेने की अपील की है। दरअसल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टनकपुर, नैनीताल, हल्द्वानी के 974 कारोबारियों पर साल 2017-18, 18-19 और 19-20 का 28 करोड़ 26 लाख रुपये बकाया है। लंबे समय से कारोबारी ये रकम जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में राज्य कर विभाग ने कारोबारियों के लिए योजना शुरू की है। योजना के तहत जो कारोबारी ट...