कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। लघु उद्योग भारती कानपुर इकाई ने होटल लैंडमार्क में उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता अमित सक्सेना और ओंकार प्रीत सिंह ने जोखिम कम करते हुए ऋण और इक्विटी मार्केट में बेहतर निवेश के तरीकों पर जानकारी दी। सम्मेलन में एसजीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड टू आरएस विद्यार्थी, जॉइंट कमिश्नर देवेंद्र सिंह और जीपी सिंह ने जीएसटी 2.0 पर विस्तार से जानकारी दी। उद्यमियों की समस्याओं में टीडीएस के बाद इनपुट क्रेडिट का न दिखना, आयात पर सीजीएसटी क्रेडिट का प्रतिबिंब न होना, मिस्ड आउट इनपुट क्रेडिट की अनुमति, अतिरिक्त क्रेडिट रिफंड प्रक्रिया, जीएसटी पंजीकृत डीलरों की ग्रेडिंग प्रणाली और कर से अधिक जुर्माने के मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हिम...