देहरादून, नवम्बर 27 -- खेल विभाग की ओर से आयोजित अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल स्टेडियम ट्रेनीज ने जीता। वहीं, ओपन महिला वर्ग में जीएसएफ विजेता रहा। पवेलियन ग्राउंड में गुरुवार को खिताबी मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल नेहरूग्राम और केवी ओएनजीसी के मध्य खेला गया। जिसमें केवी ओएनजीसी 01-0 के अंतर से विजेता रहा। दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम ट्रेनीज और जीएसएफ मैदान में उतरे। स्टेडियम ट्रेनीज 01-0 के अंतर से जीतकर फाइनल में पहुंचा। फाइनल में केवी ओएनजीसी को स्टेडियम ट्रेनीज ने 03-01 के अंतर से मात दी। वहीं, महिला ओपन वर्ग के गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में जीएसएफ ने स्टेडियम ट्रेनीज को 04-02 के अंतर से हराया। फाइनल में जीएसएफ ने खेलो इंडिया फुटबॉल सेंटर को 02-01 के अंतर से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉ...