पलामू, नवम्बर 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रिमियर संस्थान गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ राकेश कुमार ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी कैंपस से जुड़े और नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित हों, इसके लिए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया जाएगा। जो भी संसाधन उपलब्ध है, उसका समुचित उपयोग विद्यार्थियों के हित में किया जाएगा। शिक्षक और कर्मचारी समय से कॉलेज आएं इसपर भी उनका ध्यान रहेगा, ताकि विद्यार्थियों की कक्षा और और गैर शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं हो। आने वाले दिनों में विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य किया जाएगा। स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने शनिवार को नए प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश कुमार को योगदान देने के बाद स्वागत किया। शिक्षक संघ क...