पलामू, नवम्बर 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनपीयू के प्रीमियर संस्थान गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी ऐतिहासिक पहचान है,परंतु बीच के कालखंडों में शैक्षणिक वातावरण समाप्त हो जाने के कारण इसकी पहचालन धूमिल हो गई है। वहीं कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है। छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। शत-प्रतिशत छात्राएं नियमित क्लास में पहुंचने लगे तो बैठने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वर्ग कक्षों में पर्याप्त रौशनी, पंखे, बिजली की निर्वाध आपूर्ति भी नहीं हो पाती है। शौचालयों की साफ-सफाई की हालत काफी खराब है। विद्यार्थियों को सुसज्जित शैक्षणिक माहौल नहीं मिलने के कारण नामांकित विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए कॉलेज आना भी पसंद नहीं करते हैं। केवल कॉलेज में नामांकन...