पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनपीयू के प्रीमियर संस्थान जीएलए कॉलेज के उर्दू विभाग ने प्री पीएचडी सबमिशन सेमिनार का आयोजन किया। इस शैक्षणिक आयोजन में शोधार्थियों ने अपने शोध कार्यों की प्रस्तुति दी और विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। जीएलए कॉलेज के वर्चुअल क्लासरूम में शनिवार को आयोजित सेमिनार में की अध्यक्षता उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शरफुद्दीन शेख व संचालन उर्दू विभाग के डॉ खुर्शीद आलम ने किया। सेमिनार में डॉ दिलीप कुमार, डॉ रविशंकर सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ भीम राम, डॉ आरके झा, डॉ संजय बाड़ा, डॉ वीरेंद्र, विकाश टोप्पनो, डॉ अन्ना हसदा, हसमत जहां आदि उपस्थित होकर शोधार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सेमिनार के दौरान शोध छात्रों ने अपने रिसर्च वर्क का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। विषय विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन और स...