पूर्णिया, दिसम्बर 24 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जीएल कॉलेज बनमनखी का इकाई गठन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विभाग संयोजक नितिश निक्कू ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास, उद्देश्यों और छात्र जीवन में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। जिला संयोजक साजन कुमार ने कहा कि अभाविप केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक रचनात्मक विचारधारा है जो राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करती है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि अभाविप अपने कार्य पद्धति के बदौलत ही आज विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन बनी है। परिषद कार्यकर्ता गुरु-शिष्य की परंपरा का ख्याल रखती है। नई कॉलेज इकाई के लिए रोशन कुमार को कॉलेज अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं कॉलेज मंत्री ...