पूर्णिया, अगस्त 20 -- बनमनखी, संवादसूत्र। गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के विभिन्न पहलुओं एवं लाभों से छात्रों को अवगत कराने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पूर्णिया के सहायक निदेशक इमरान खान ने विशेषज्ञ के रूप में योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्रों को दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सात निश्चय योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर चर्चा की गई। इस क्रम में बाबुल कुमार शर्मा, लेखापाल तथा नोडल अधिकारी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ने छात...